आई आई टी कानपुर में होने वाले NWUPT 2015

बंधुओ
यह पल हमारे लिए गौरव का है कि हमारे एक भाई श्री जी एस मेनारिया जो मूलतः बड़ी सादड़ी और वर्तमान में जयपुर निवासी है और राज्य में फिजिक्स के टॉपमोस्ट प्रोफेसर में गिने जाते हैं उन्है
आई आई टी कानपुर में होने वाले NWUPT 2015 कार्यशाला में आमंत्रित किया गया जहाँ वे भौतिक विज्ञानं को प्रयोगात्मक रूप से और अधिक प्रभावी बनाने संबंधी विषय पर लेक्चर देंगे।
उन्हें हार्दिक बधाई।

मित्रों जी एस मेनारिया जी  इस कार्यशाला में पूरे राज्य का भौतिकविद् के तौर पर प्रतिनिधित्व करेंगे और हर राज्य से सिर्फ एक ही प्रोफेसर चुना गया है इस प्रकार पूरे हिंदुस्तान से कुल 26 भौतिकविद् 3 जून से 7 जून को होने वाले इस कार्यक्रम में उद्बोधन देंगे। एच सी वर्मा पूरे हिंदुस्तान के टॉपमोस्ट भौतिकविद् है ।भौतिक विज्ञान पढ़ने वालो के लिए एच सी वर्मा नाम नया नहीं है।एच सी वर्मा का सीधा कनेक्शन हिंदुस्तान के hrd मंत्रालय से है। जिन्होंने जी एस मेनारिया को राजस्थान से अपनी पहली पसंद के रूप में चुना।
यह भी बहुत बड़े गौरव की बात है।
जय परशुराम

Comments

Popular posts from this blog

Anmol Vachan{in Hindi} अनमोल वचन हिंदी में सत्य वचन

अखिल भारतीय मेनारिया ब्राह्मण समाज

एलवा माता शक्तिपीठ