चन्द पंक्तियाँ

ये चन्द पंक्तियाँ जिसने भी लिखी है
खूब लिखी है :
➖➖➖➖➖
एक पथ्थर सिर्फ एक बार मंदिर
जाता है और भगवान बन जाता है ..
इंसान हर रोज़ मंदिर जाते है फिर
भी पथ्थर ही रहते है।
➖➖➖➖➖
एक औरत बेटे को जन्म देने के लिये
अपनी सुन्दरता त्याग देती है.......
और वही बेटा एक सुन्दर बीवी के लिए
अपनी माँ को त्याग देता है।
➖➖➖➖➖
जीवन में हर जगह हम "जीत" चाहते हैं...
सिर्फ फूलवाले की दूकान ऐसी है
जहाँ हम कहते हैं कि "हार" चाहिए..
क्योंकि हम भगवान से "जीत" नहीं सकते।
➖➖➖➖➖
हम और हमारे ईश्वर,
दोनों एक जैसे हैं..
हम दोनों ही रोज़ भूल जाते हैं..

वो हमारी गलतियों को..
और हम उसकी मेहरबानियों को।
➖➖➖➖➖
वक़्त का पता नहीं चलता अपनों के
साथ.....
पर अपनों का पता चलता है, वक़्त के
साथ...
वक़्त नहीं बदलता अपनों के साथ,
पर अपने ज़रूर बदल जाते हैं वक़्त के
साथ।
➖➖➖➖➖
ज़िन्दगी पल-पल ढलती है,
जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है...
शिकवे कितने भी हो हर पल,
फिर भी हँसते रहना..
क्योंकि ये ज़िन्दगी जैसी भी है,
बस एक ही बार मिलती है।

🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Sent from my Windows Phone

Comments

Popular posts from this blog

Anmol Vachan{in Hindi} अनमोल वचन हिंदी में सत्य वचन

अखिल भारतीय मेनारिया ब्राह्मण समाज

एलवा माता शक्तिपीठ